Viral Video: पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर एक बहुत ही फनी वीडियो वायरल हो रही है। दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स फैशन शो में रैंप वॉक करने वाली मॉडल्स की नकल करते हुए नजर आ रहा है। खास बात तो यह है कि वह इस दौरान मॉडल्स की ड्रेस को भी कॉपी करता हुआ दिख रहा है। हालांकि, वह किसी कपड़े की ड्रेस की बजाय घर के टूटे फूटे सामान को इस्तेमाल करके ये रैंप वॉक करता हुआ नजर आ रहा है। जो कि काफी अनोखा और दिखने में अजीब है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शख्स ने गले में एक वॉकर और स्कर्ट के रूप में एक एल्यूमीनियम टिन शेड को अपनी कमर के चारों ओर लपेटा हुआ है। यही नहीं, वह एक लड़की को कंधे पर लटकाए हुए चलते भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आगे वीडियो में वह लोहे का दरवाजा, कंधों पर लकड़ी की बेंच और लकड़ी की सीढ़ी लेकर चलते भी नजर आ रहे हैं।
Most fashion shows these days... pic.twitter.com/aUFD003STQ
इस वीडियो को डॉ अजयिता नाम की एक ट्विटर यूजर ने अपने प्रोफाइल पर शेयर किया है। वहीं, जब से यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शेयर हुई है, तभी से 7 मिलियन से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके है। इसके साथ ही ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया है।
दूसरी ओर, लोग इस वीडियो पर जमकर कमेन्ट भी कर रहे है। एक यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, 'यह फैशन शो है या डकैती। तो वहीं एक अन्य ने लिखा, "Woooowww वह किसी शोस्टॉपर से कम नहीं है।"
Mainpuri में सपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी को ट्रक ने 500 मीटर तक घसीटा। Viral Video। ...
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों ने वडोदरा में बनाई Human Chain ...
Delhi: Anand Vihar Police Station में Constable के साथ मारपीट, Video Viral ...
Anand Mahindra ने Share किया Tweet, शख्स कर रहा था सड़क पार, अचानक ...