Rashid khan Cooking Food: आज सोशल मीडिया पर राशिद खान का एक अलग ही रूप देखने को मिला है। दरअसल, मैदान पर अपनी स्पिन से जादू बिखेरने वाले राशिद खान ने instagram पर एक रील शेयर की है। जिसमे वे खाना बनाते हुए देखे जा सकते है। राशिद इस दौरान चिकन को खुद काटने से लेकर खाना पकाते हुए नजर आ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि वे खाने की तैयारी अकेले ही कर रहे है। राशिद की इस वीडियो को उनके फैन्स जमकर प्यार दे रहे है। इसके चलते उनकी इस वीडियो को कुछ ही घंटों में साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके है।
फिरकी के फनकार और गुग्ली के नाम से भी मशहूर राशिद खान जीतने मैदान में बेहतरीन है। उतने ही वे खाना बनाने में भी माहिर हैं, जिसका अंदाजा उनके द्वारा बनाए गये चिकान को देखकर ही लगाया जा सकता है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि राशिद खान इस साल गुजरात की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि इससे पहले तक वे कई सालों से आईपीएल में SRH टीम का हिस्सा थे। राशिद ने अपनी गेंदबाजी के दम पर महज कुछ ही सालों में विश्व क्रिकेट में अपनी ऐसी छाप छोड़ी है कि आज उन्हें हर व्यक्ति जानता है।
यह भी पढ़े: राशिद खान जल्द ही दर्ज करेंगे बड़ा रिकॉर्ड! चहल, भुवनेश्वर और अमित मिश्रा का टूट सकता है रिकार्ड
राशिद खान ने अब तक आईपीएल में कुल 95 विकेट लिए हैं और यह विकेट उन्होंने कुल 78 मैच में खेलते हुए लिए है जबकि उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 20.07 रहा है। यहीं नही राशिद जल्द ही आने वाले मैचों में एक बड़ा रिकार्ड दर्ज कर सकते हैं। दरअसल, वे आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं। हालांकि वह लसिथ मलिंगा का रिकार्ड तो नही तोड़ पाएंगे क्योंकि मलिंगा ने कुल 70 मैचों में 100 विकेट लेकर यह रिकार्ड बनाया हुआ है।
लेकिन Rashid अगर आने वाले मैचों में 5 विकेट और ले लेते हैं तो लसिथ मलिंगा के बाद वे दूसरे सबसे जल्दी 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जरुर सकते है। अभी इस लिस्ट में दुसरे नम्बर पर अभी भुवनेश्वर कुमार (81), तीसरे स्थान पर दो गेंदबाज चहल (83) और अमित मिश्रा (83) मौजूद है।