Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। वीडियो देखकर आप भी सोचेंगे कि भला कोई ऐसा हेयरस्टाइल कैसे करा सकता है। बीएमआर ट्विन्स नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग लोगों पर किए गए 'फूड हेयरस्टाइल' इन दिनों चर्चाका विषय बना हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स अपने सिर पर नूडल्स लटके हुए दिखाई दे रहा है जिसे वहां मौजूद लड़कियां उसे खाने लगीं।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पॉल जोन्स नाम का एक आदमी नाई की दुकान में दिखाई दे रहा है। शख्स ने सिर पर नूडल्स रखे हुए हैं और उसे खाने के लिए पहले से वहां दो लड़कियां मौजूद है। कुछ ही देर में दोनों ही उसके सिर पर रखे नूडल्स को खाने लगती है। हालांकि, पॉल के सिर पर कोई बाल नहीं है। इस शख्स का यह अजीबोगरीब हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसके बाद अगले वीडियो में एक शख्स के सिर पर पफ-कॉर्न होते हैं। ऐसे ही कई सारे वीडियोइस इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए हैं, जिसमें कुछ न कुछ खाने की चीज उसके सिर पर रखे हुए होते हैं। सोशल मीडिया पर इन वीडियो को काफी पसंद किया जाता है।