Virat Kohli’s Fan: क्रिकेट प्रेमियों को अपने पसंदीदा क्रिकेटर को खेलते देखना काफी पसंद होता है। ऐसे में जब बात विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बल्लेबाज की हो, तो यह क्रेज और बड़े लेवल पर पहुंच जाता है। इसी बीच कोहली के फैन से जुड़ी एक घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रही है। इस घटना के चर्चे में आने की वजह कुछ ऐसा होना है, जो आपको भी पूरी तरह से हैरान कर देगा।
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में विराट कोहली ने दो शतक लगाकर यह दिखा दिया कि वह अपने पुराने रंग में लौट चुके है। जहां विराट के पुरानी फॉर्म हासिल करने पर भारतीय फैंस खुश है, तो एक फैंस की खुशी इस शतक के साथ और भी दोगुनी हो गई है। जिसकी वजह यह है कि इस फैन ने कसम खाई थी कि जब तक कोहली अपने करियर का 71 वां शतक नहीं लगा लेते, वह शादी नहीं करेगा।
ऐसे में बीच में गुजरे कुछ साल कोहली और उनके फैंस के लिए काफी निराशाजनक रहे थे, क्योंकि कोहली इस दौरान एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। हालांकि, पिछले साल कोहली ने अपने करियर का 71वां शतक लगाकर अपने फैन की यह ख्वाहिश भी पूरी कर दी थी। ऐसे में इस फैन की शादी वाले दिन जब कोहली ने अपने करियर का 74वां शतक लगाया, तो उसने इस शतक की खुशी को अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा किया।
"I asked for the 71st century but he scored 74th on my special day" ❤️❤️❤️@imVkohli @AnushkaSharma @StayWrogn pic.twitter.com/zHopZmzKdH
— Aman Agarwal (@Aman2010Aman) January 16, 2023
इस पोस्ट में दो फोटो अपलोड किये गए है। जिसमे एक फोटो आरसीबी और मुंबई इंडियंस आईपीएल मैच की है। जिसमे यह शख्स एक पोस्टर लिए खड़ा है। जिसमे लिखा हुआ है, ‘जब तक विराट 71वां शतक नहीं लगा लेते, तब तक मैं शादी नहीं करूंगा।
अमन अग्रवाल (Aman Agarwal) नाम के इन शख्स ने लिखा, मैंने तो 71वां शतक मांगा था. लेकिन, विराट ने तो जिस दिन मेरी शादी हो रही है, उसी दिन 74वां शतक ठोककर इस दिन को और स्पेशल बना दिया।’ अमन की यह पोस्ट अब सुर्खियों में आ गई है। लोग उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट भी कर रहे है।