Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के फॉर्मेट में तो अक्सर रिकार्ड को बनाते और तोड़ते हुए नजर आते है, लेकिन इसी कड़ी में कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया की दुनिया में भी एक ऐसा रिकार्ड कायम किया है, जिसे उनसे पहले दुनिया का कोई भी क्रिकेटर हासिल नहीं कर सका है। दरअसल, कोहली फ़ेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले क्रिकेटर बन गए है। यही नहीं, कोहली के फ़ेसबुक ऐप पर 50 मिलियन फॉलोवर्स (Kohli Facebook Followers) पूरे हो गए है।
कोहली फ़ेसबुक ऐप से पहले इंस्टाग्राम पर तो पहले से ही सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले क्रिकेटर (Most Followed Cricketer on FB) थे, लेकिन अब फ़ेसबुक ऐप पर ये आंकड़ा उनकी बढ़ती लोकप्रियता को स्पष्ट करता है। कोहली पिछले कई सालों से अपने शानदार बल्लेबाजी और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बने रहते है, लोग भी उनकी फोटो और वीडियो को काफी पसंद करते है। यही वजह है कि इतने कम समय में कोहली ने यह मुकाम हासिल किया है।
आपको बता दें कि कोहली के बाद फ़ेसबुक ऐप पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी है, लेकिन वे इस मामले में कोहली से काफी पीछे है। फैंस का कोहली को लेकर दिन-प्रतिदिन बढ़ता यह क्रेज उन्हें आज दुनिया के सबसे पसंदीदा एथलीटो में से एक बनाता है।
रोहित, राहुल समेत विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया था। ऐसे में अब 4 दिसंबर से बांग्लादेश के साथ (Ind vs Ban 2022) शुरू हो रही 3 वनडे मैच की सीरीज में कोहली एकबार फिर मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में अब उनके फैंस को वनडे फॉर्मेट में उनके अगले शतक का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि कोहली पिछले 3 सालों से इस फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके है, लेकिन पिछले मैचों में उनकी फॉर्म को देखते हुए कयास लगाए जा रहे है कि कोहली जल्द हि इस शतक का सूखा खत्म करेंगे।