Warm Water Benefits : कोरोनाकाल में जरूरी हो गया है कि हम अपनी और अपनों की सेहत का ध्यान रखें। अक्सर देखा जाता है कि सर्दियों में लोगों को ज़्यादा पानी पीना पसंद नही होता है। लेकिन ये आपकी बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है। अगर आप सर्दियों में गर्म पानी पीते हैं तो आपको इससे कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स मिल सकते हैं। हम सबको पता है कि पानी जीवन की मूलभूत जरूरत है। बिना पानी के जीवन संभव नहीं है। मानव शरीर का लगभग 70 प्रतिशत पानी से बना है। इसलिए अगर आपको फिट रहना है तो हम मौसम में सही मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी है। पानी आपकी त्वचा को हेल्दी रखता है साथ ही आपके बॉडी टेम्परेचर को कंट्रोल करता है।
अगर आप पिठ रहना चाहते हैं तो आपको सुबह सबसे पहले एक गिलास गर्म पानी पीना चाहिए। वजन कम करने में गर्म पानी काफी मदद करता है। सुबह गर्म पानी पीने से कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है। जिससे आपको कम भूख लगाती है। इससे आप ओवरईटिंग रोक सकते है। साथ ही पानी आपको हाइड्रेटेड रखने में हेल्प करता है। इसके पीछे कि वजह कि बात करें तो क्योंकि हम रातभर पानी नहीं पिया होता है। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीने से हमें रिहाइड्रेट होने में मदद मिलती है। गर्म पानी पीने से ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है। साथ ही गर्म पानी पीने से आपके शरीर में फैले विषाक्त पदार्थ बाहर निकालते हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
A handful of almonds before a meal can be beneficial for prediabetes and obesity; Know ...
साल 2035 तक आधी आबादी हो सकती है मोटापे का शिकार, Obesity Atlas Report का ...
World Oral Health Day: Common dental problems that you need to be aware of ...
World Oral Health Day: Best and worst food items for your oral hygiene ...