Weather Update: देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज से अगले कुछ दिनों में दिल्ली सहित कई राज्यों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी रहेगी। वहीं, 5 अगस्त से मुंबई में लगातार भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। तो वहीं 8, 9 और 10 अगस्त के बीच मुंबई में भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे।
हल्की बरसात होने के भी आसार, लेकिन उमस से राहत के अभी ज्यादा आसार नहीं हैं। शुक्रवार को भी पंजाब के कई इलाकों में बादल तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों खासकर हिमाचल प्रदेश के साथ लगते जिलों में भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन तक मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग ने दी चेतावनी। लोगों को नदियों, नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है । अनावश्यक यात्रा से परहेज भी करें।