Wedding Viral Video: इन दिनों शादी से जुड़ी कई वीडियो वायरल होती रहती है। वहीं, इस बीच इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है और इस फनी वीडियो को लोगों बहुत पसंद भी कर रहे है। दरअसल, इस वायरल होने का कारण दूल्हें की कुछ ऐसी हरकत है, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जायेंगे।
इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक शादी में दूल्हा-दुल्हन की वरमाला के समय दूल्हा शराब के नशे में इतना चूर है कि वह सही से खड़ा भी नही हो पा रहा है और दूल्हें का एक दोस्त ने उसे इस दौरान सहारा दिया हुआ है, जिसके सहारे वो खड़ा हुआ है। वहीं, थोड़ी ही देर में वरमाला की रस्म की शुरुआत होती है, तो पहले दुल्हन दूल्हें को वरमाला पहनाती है।
बिहार में शराबबंदी बा ... 🤔😅🤣😂🥃 pic.twitter.com/MiWYfF2N2T
— Vikki1975 (@Vikki19751) June 21, 2022
जिसके बाद जब दूल्हें का वरमाला पहनाने का टाइम आता है तो वह अपनी होने वाली पत्नी के गले में वरमाला डालने की बजाय दुल्हन के बराबर में खड़ी उसकी साली को ही जयमाला पहनाता देता है। लेकिन इसके बाद इस बात से नाराज होकर उसकी साली उस पर एक के बाद एक थप्पड़ों की बारिश कर देती है। दूल्हे के साथ जो होता है, वह उसे जिंदगी भर याद रहेगा।
दूसरी ओर, जब से यह वीडियो शेयर किया गया है, तभी से यह बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Vikki1975 नाम के ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है। हालांकि, वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि यह ओरिजिनल वीडियो नहीं है, बल्कि इसे फन के लिए बनाया किया गया है। अब तक वीडियो को 28 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।