Weekly tech news: स्वागत है आपका jagran Hi-Tech में। टेक्नोलॉजी (Technology) की दुनिया में कुछ न कुछ नया खास होता है जो आपके लिए जानना फायदेमंद हो सकता है। तो चलिए जानते है कि इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या रहा खास।
1. नासा Space Station पर कपड़े धोने के लिए Detergents भेजेगा
NASA Space Station पर कपड़े धोने के लिए Detergents भेजेगा। दरअसल, Space में खोज के लिए जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के रहन-सहन को आरामदायक बनाने के लिए नासा अब अंतरिक्ष में डिटर्जेंट रहा हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर लॉन्ड्री की facility न होने की वजह से अंतरिक्ष यात्री use किए गए कपड़ों को वहीं फेंक देते हैं। इसके चलते नासा हर साल स्टेशन पर हर क्रू मेंबर के लिए 72 किलोग्राम कपड़े भेजता है। ऐसे में स्पेस स्टेशन पर कपड़े धोने के इंतजाम का स्थाई हल खोजना बहुत जरूरी है।
2. लॉन्च होगा Windows 11
Microsoft का Windows 11, 24 जून को लॉन्च होगा। नए विंडोज के लॉन्चिग इवेंट में Microsoft के CEO सत्या नडेला शिरकत करेंगे। Windows 11 का इस्तेमाल अब Window 7 और Window 8.1 चलाने वाले यूजर्स भी कर सकते हैं। आपको बता दें, अभी तक सिर्फ Window 10 चलाने वाले यूजर्स Window 11 का इस्तेमाल कर पा रहे थे लेकिन अब Window 7 और Window 8.1 वाले यूजर्स भी फ्री अपग्रेड के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. आईटेल स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी लाएगी
आईटेल अब स्मार्ट टीवी में भी खुद को मजबूत करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी आईटेल अगले महीने 4K एंड्रॉइड टीवी की नई रेंज भारतीय मार्केट लॉन्च कर सकती है। टीवी को कई अलग साइज के डिस्प्ले और कई स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके आने से मार्केट में पहले से मौजूद शाओमी, रियलमी, मोटोरोला और वनप्लस जैसी चीनी कंपनियों के टीवी को चुनौती मिलेगी।
4. लेनोवो ने लॉन्च किया फोल्डेबल लैपटॉप
भारत में Lenovo ने अपना नया फ्लैगशिप लैपटॉप ThinkPad X1 Fold को लॉन्च कर दिया है। यह एक फोल्डेबल लैपटॉप है। ThinkPad X1 Fold यूजर टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटेल कोर i5 और 50 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस इस लैपटॉप की कीमत 3.29 लाख रुपये है। कंपनी की वेबसाइट पर ThinkPad X1 Fold लैपटॉप फिलहाल डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ 2,48,508 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
5. Lava Probuds की पहली सेल
इंडियन यूजर्स के लिए अच्छी खबर ये है। घरेलू मोबाइल ब्रांड LAVA International के लेटेस्ट प्रो बड्स (LAVA Pro Buds) की सेल गुरूवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी हैं। प्रोबड्स लावा ई-स्टोर के साथ-साथ अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 2,199 रुपये में उपलब्ध ख़रीदा जा सकता हैं।
6. जल्द भारतीय ई-मार्केट के लिए सुपर ऐप की लॉन्चिंग
भारतीय ई-मार्केट में नए ऐप की लॉन्चिंग जल्द होने वाली है। टाटा ग्रुप इसी साल सितंबर में अपने डिजिटल कारोबार को बढ़ाने की दिशा में सुपर ऐप का पायलट लांच करेगा। टाटा ग्रुप का उद्देश्य कंपनी के डिजिटल विंग को पूरी तरह बढ़ाना है।