Weekly tech news: स्वागत है आपका jagran Hi-Tech में। इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या रहा खास आइये जानते है।
1. Netflix यूजर्स बिना download किए देख पाएंगे video
अपने यूजर्स के लिए Netflix एक नया फीचर लेकर आया है. अब कंटेंट को आधा डाउनलोड करके भी यूजर देख सकेंगे. ये फीचर Android यूजर्स के लिए काफी useful भी है. एंड्रॉयड फोन और टैबलेट यूजर्स के ऐप पर डाउनलोडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएगा Netflix का यह फीचर. इस फीचर में नेटफ्लिक्स यूजर को फिल्में, वेब सीरीज अपने मोबाइल और टैबलेट पर डाउनलोड करने की परमिशन देगा ताकि वो इंटरनेट न होने पर भी वीडियो देख सकें. यूजर को Netflix अभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से डाउनलोड होने के बाद ही कुछ देखने की अनुमति देता है. लेकिन, नई सुविधा के साथ, दर्शकों को किसी भी फिल्म या वेब सीरीज 50 प्रतिशत डाउनलोड होने पर भी देखने का फायदा मिलेगा.
Jagran Hi Tech Podcast
2. भारत में Amazon के दो नए स्मार्ट स्पीकर लॉन्च
भारत में Amazon ने अपने स्मार्ट स्पीकर्स पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नई डिवाइसेज Echo Show 10 और Echo Show 5 को लॉन्च कर दिया है. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि दोनों स्मार्ट स्पीकर्स डिस्प्ले वाले हैं. Echo Show 10 को ब्लैक कलर ऑप्शन में है. वहीं, Echo Show 5 को तीन कलर वेरिएंट्स- ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में है. नए Echo Show 10 की कीमत 24 हज़ार 999 रुपये और Echo Show 5 की कीमत 8 हज़ार 999 रुपये रखी गई है.
3. Google के नए फीचर के ज़रिये खुद डिलीट हो जाएगा OTP
Google में एक नया फीचर आया है. इस फीचर की help से OTP 24 घंटे में खुद डिलीट हो जाएगा. Google ने भारत में गूगल मैसेज यूजर्स के लिए इन दो नए फीचर्स के रोलआउट की अनाउंसमेंट की. अब वन टाइम पासवर्ड यानी OTP 24 घंटे बाद खुद ब खुद आटोमेटिक तरीके से डिलीट हो जाएगा. गूगल इस फीचर को सिक्योरिटी की मजबूती के लिहाज से एक शानदार कदम मान रहा है.
4. Infinix का फोन 10 मिनट में चार्ज करेगा पूरी बैटरी
पिछले कुछ समय से Infinix मोबाइल ब्रांड एक सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. अब इनफिनिक्स ने 160W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस अपने कॉन्सेप्ट फोन की घोषणा कर दी है. Infinix Concept Phone 2021 देखने में कुछ हद तक ZeroX स्मार्टफोन जैसा ही है. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत जबरदस्त 160W फास्ट चार्जिंग है. Infinix का दावा है कि इतना आउटपुट चार्जिंग स्पीड 4000mAh क्षमता की बैटरी को 0 से 100% तक सिर्फ 10 मिनट में चार्ज कर सकता है.
5. भारत में 6 जुलाई को लॉन्च होगा Samsung Galaxy F22
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है. भारत में Galaxy F22 स्मार्टफोन को 6 जुलाई 2021 को लॉन्च किया जाएगा. फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से होगी. कंपनीका दवा है फोन को सिंगल चार्ज में पूरे एक दिन और रात इस्तेमाल किया जा सकेगा. साथ ही फोटोग्राफी के लिए 48MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा. जबकि फ्रंट में डॉट नॉच डिस्प्ले कट आउट दिया जाएगा.
6. Samsung Galaxy A22 भारत में लॉन्च
भारत में Samsung Galaxy A22 ने लॉन्च हो गया है. नया Samsung फोन क्वाड रियर कैमरे और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है. Samsung Galaxy A22 में 90Hz AMOLED डिस्प्ले भी है और यह 15W फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है. भारत में सैमसंग गैलेक्सी A22 की कीमत सिंगल 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 18,499 रुपये में निर्धारित की गई है. स्मार्टफोन पहली बार यूरोप में इस महीने की शुरुआत में Galaxy A22 5G के साथ लॉन्च किया गया था.