Mirabai Chanu Wins Gold Medal: पिछले साल ओलम्पिक के पहले ही दिन भारत को पहला मेडल दिलाने वाली भारतीय वेटलिफ्टर Mirabai Chanu ने इस साल सिंगापूर में हुए वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है। इसी मेडल के साथ ही उन्होंने इस साल बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये भी क्वालीफाई कर लिया है। बता दे कि भारत की स्टार प्लेयर Mirabai Chanu अब कॉमनवेल्थ गेम्स में 55 किग्रा भार वर्ग में वेटलिफ्टिंग करतीं नजर आएंगी।
Six months of intense training and my never ending love for the sport continues to pay off as I qualify for the @CWG2022 🏋️♀️ I would like to extend my thanks to our @IndiaSports Weightlifting Federation of India @Media_SAI@OGQ_India & all the other stakeholders. 🙏#RoadToCWG22 pic.twitter.com/j7ojo14iHj
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) February 25, 2022
चानू ने पहली बार किसी प्रतियोगिता में 55 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लिया। उन्होंने यहां कुल 191 किलोग्राम (86 kg और 105 kg) भार उठाया। हालांकि इस दौरान उन्हें किसी भी खिलाड़ी से चुनौती नहीं मिली। जिससे उन्हें जीत दर्ज करने में आसानी रही, दरअसल ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया की जेसिका सेवास्टेंको रही, उन्होंने कुल 167 किलोग्राम (77 kg और 90 kg) वजन उठाया। जबकि मलेशिया की एली कैसेंड्रा एंगलबर्ट 165 किलोग्राम (75 kg और 90 kg) के साथ तीसरे स्थान पर रही। ऐसे में चानू ने इस मैच में बड़े अंतर से हराते हुए एक और मेडल भारत के नाम किया।
Aaj ka Rashifal 30 जून: इन राशि वालों इन राशि वालों को सुखद ...
2022 Toyota Camry Review | Hybrid देगी 25 kmpl से ज़्यादा ...
realme Watch R100 - Quick Review & Setup in Hindi- best smartwatch under 5000 ...
Amarnath Yatra 2022: दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना, जयकारों से गूंजा भगवती ...