Causes of Nail Discoloration: हमारा शरीर आश्चर्यजनक तरीके से काम करता है। नाखूनों का रंग और आकार भी हमें कई तरह की बीमारियों के बारे में आगाह करता है। दरअसल हमारे नाखून कैरटिन नामक पोषक तत्व से बने होते है जो स्किन और बालों में भी पाया जाता है। जब हमारे शरीर में कोई बीमारी या फिर पोषक तत्वों की कमी होने लगती हैं तो नाखूनों का रंग बदलने लगता है।