Coronavirus Update: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को लेकर चीन की और से जारी डेटा को लेकर चिंता जताई है। उसने दोबारा से चीन से कहा कि उसे दुनिया के सामने सही डाटा रखने की ज़रुरत है। इन दिनों चीन में कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से फैल रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट से दुनिया भर के देशों में डर का माहौल फैला है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले भी चीन को कोरोना से मरने वाले और संक्रमित होने वाले लोगों का सही डाटा मांग चुका है लेकिन चीन हर बार कोरोना का डाटा छिपा रहा है। चीन को बार बार चेतावनी देने के बाद भी उसने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सामने सही डाटा पेश नहीं किया है। जिससे चीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फटकार लगाई है। कोविड-19 तकनीकी प्रमुख, मारिया वान केरखोव ने कहा है चीन कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से ज्यादा जानकरी दे रहा है। लेकिन डाटा में इससे हुई मौतों की संख्या काफी कम करके बताई जा रही है। जो जानकारी चीन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। उसमें बहुत खामियां है। चीन एक बार फिर से कोविड की चपेट में आ गया है। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों का मानना है कि चीन साफतौर पर यह बताने से बच रहा है कि देश में कोविड से कितनी मौतें हुई हैं।
China में Corona से शवों को दफनाने के लिए कम पड़ गए ताबूत, अंतिम संस्कार ...
चीन दे रहा तालिबान को ब्लोफिश ड्रोन, पाकिस्तान को बड़ा खतरा | China Blow Fish ...
Corona ने बढ़ाई चिंता, America में साल में एक बार Covid Shots लगाने ...
China COVID-19: चीन कोरोना संक्रमण से बेहाल, एक हफ्ते में 13 हजार लोगों ...