World Obesity Day 2023: अक्सर मोटापा कम करने के लिए हम जिम, योगा, रनिंग आदि करते हैं इसके अलावा कभी डॉक्टर के पास जाते हैं तो कभी किसी ट्रेनर के पास। हमेशा दिमाग में यही बना रहता है कि आखिर मोटापा कम कैसे हो? लेकिन जीवन की कुछ नियमित चीज़ों में परिवर्तन करने से मोटापा बढ़ेगा ही नहीं साथ ही आपके स्वास्थ्य भी बिल्कुल ठीक रहेगा तो आइए हैं जानते हैं पांच ऐसी बातें जिससे मोटापे को कम किया जा सकता हैं।
आजकल की लाइफ स्टाइल बहुत बदल गई है। लेट सोना या रात रात भर जागना फैशन सा बन गया हैं। लेकिन कम नींद की वजह से मोटापे में तेज़ी से वृद्धि होती है। इसके अलावा सुबह देर से उठने से भी मोटापा बढ़ता है। इससे खाने पीने की आदतों में परिवर्तन आता है। खराब नींद, कम नींद और सुबह देर तक सोने से तनाव हार्मोन और भूख बढ़ती है।
मन का अस्थिर होना या तनाव होने से शरीर प्रभावित होता है। तनाव लेने से मेटाबॉलिट पर प्रतिकूल असर पड़ता है। तनाव के कारण कुछ लोगों को अधिक भूख लगती है जिससे मोटापा बढ़ता है तो किसी को बिल्कुल भूख नहीं लगती तो ये भी सेहत के लिए ठीक नहीं है।
हमारे खाने पीने की खराब आदतें भी मोटापा बढ़ाती है। अपने खाने में तेल, घी, मिर्च मसालों का कम से कम प्रयोग करें। अपने खाने में हरी सब्ज़ी, फ्रूट्स, जूस, दूध और प्रोटीन युक्त चीज़ों को शामिल करने से मोटापा आसपास भटकेगा भी नहीं।
धूम्रपान या शराब पीने से मोटापा तेज़ी से बढ़ता है। धूम्रपान करने वालों के पेट और आंतो में चर्बी की मात्रा बढ़ जाती है। शराब के सेवन से भूख बढ़ती है इसके अलावा पेट के आसपास फैट भी बढ़ जाता है।
पैदल ना चलने से भी मोटापे में वृद्धि होती है। इसके अलावा अपने घर के काम ना करना जैसे पोछा लगाना, घर की साफ सफाई ना करना, सीढ़ियां ना चढ़ना भी शरीर के लिए हानिकारक है। ये घर के कुछ ऐसे काम हैं जो व्यक्ति को स्वयं ही करना चाहिए। ये भी एक्सरसाइज़ की तरह ही होती है। पैदल चलने या घरेलू काम करने से घर के साथ साथ शरीर का भी ध्यान रखा जा सकता है।
भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, बायो लैब में वायरस बना रहा चीन? ...
World Theatre Day 2023: Top Acting Schools to boost your Acting Career in 2023 ...
World Boxing Championships 2023: नीतू और स्वीटी बूरा ने रचा इतिहास, गोल्डन ...
Sanju Samson समेत इन 5 खिलाड़ियों के लिए लक्की साबित होगा IPL 2023? ...