WPL 2023, GG vs DC: हार से शानदार वापिसी करने उतरेगी Delhi Capitals की टीम, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

11 Mar, 2023
WPL 2023, GG vs DC: हार से शानदार वापिसी करने उतरेगी Delhi Capitals की टीम, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

WPL 2023, GG-W vs DC-W : महिला प्रीमियर लीग में आज गुजरात जायंट्स महिला और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच इस टूर्नामेंट का 9वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।  

दोनों टीमों के लिए मायने रखता है मैच 

स्नेह राणा की कप्तानी में गुजरात जायंट्स टीम को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अपने तीसरे मैच में गुजरात की टीम ने शानदार वापिसी करते हुए आरसीबी की टीम को 11 रन से हराया था। दूसरी तरफ मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरुआती दो मैचों में जीत मिली थी, लेकिन मुंबई के साथ खेले गए मैच में दिल्ली की टीम महज 105 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में दिल्ली की टीम को मुंबई इंडियंस टीम से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के पिछले 3 मैचों को प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है। 

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी ज्यादा मजबूत 

दोनों टीमों की बल्लेबाजी की बात करें, तो दिल्ली की टीम गुजरात पर ज्यादा भारी दिखाई जान पड़ती है। जिसकी वजह यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कप्तान मेग लैनिंग समेत एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्ज और शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ी मौजूद है। जो मैच को पलटने का पूरा दम रखती है। 

दोनों टीम कुछ इस प्रकार है:

गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), अश्विनी कुमारी, हरलीन देओल, सोफिया डंकले, हर्ली गाला, एशले गार्डनर, किम गार्थ, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, सबभिनेनी मेघना, मोनिका पटेल, शबनम एमडी, परुणिका सिसोसिया, अनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, जॉर्जिया वेयरहम, लौरा वॉल्वार्ट.

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), तान्या भाटिया, एलिस कैप्सी, लैरा हैरिस, जासिया अख्तर, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधित रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव.

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK