UP Warriorz Women vs Mumbai Indians Women: महिला प्रीमियर लीग में रविवार को यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीम के बीच भिड़ंत ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में होगी। दोनों ही टीम ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह टीम अबतक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। महिला आईपीएल में मुंबई टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और आज मुंबई टीम जीत का चौका लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं यूपी की टीम ने 3 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आईए जानते हैं आज के मुकाबले को आप लाइव कब और कहां देख सकते हैं।
Match - यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस 10वां मैच
Date and Time - 13 मार्च, शाम साढ़े 7 बजे से
Venue - ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, हेले मैथ्यूज, हीथर ग्राहम, इस्सी वोंग, क्लो ट्राईटन, प्रियंका बाला, धारा गुर्जर, सायका इशाक, हुमैरा काजी, सोनम यादव, जिंतिमनी कलिता, नीलम बिष्ट, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, अमेलिया केर
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा (वीसी), ग्रेस हैरिस, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ , देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल