Weekly Tech News: Jagran Hi-Tech में स्वागत है आपका। टेक्नोलॉजी (Technology) दुनिया में कुछ न कुछ न खास होता ही रहता है तो इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या रहा खास बताएँगे आपको।
1. JioFibre प्लांस के ज़रिये लॉन्ग-टर्म प्लान में 30 दिन तक एक्स्ट्रा वैलिडिटी
अपने फाइबर ब्रॉडबैंड JioFiber ग्राहकों के लिए रिलायंस जियो ने नया ऑफर पेश किया है। जियोफाइबर के लॉन्ग-टर्म ब्रॉडबैंड प्लान पर 30 दिन तक एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कंपनी कर रही है। जियो फाइबर ग्राहकों को अलग-अलग स्पीड और बेनिफिट्स वाले ऐनुअल प्लान चुनने पर एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। आपको बता दें , यूजर्स जियो फाइबर अगर ऐनुअल प्लान लेते हैं तो वे एक महीने यानी 30 दिन की फ्री सर्विस पा सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स 6 महीने का प्लान लेने पर 15 दिन की फ्री सर्विस कंपनी की तरफ से ऑफर की जा रही है। 30Mbps वाले जियोफाइबर प्लान को अगर आप एक साल के लिए चुनते हैं तो आपको 5,694 रुपये एक बार में देने होते हैं। यानी एक महीने की कीमत 474 रुपये आती है। लेकिन नए ऑफर में एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ यह कीमत 438 रुपये रह जाती है। बता दें कि टैक्स भी इन प्लान में शामिल हैं।
2. PUBG Undawn का टीजर जारी
एक नया गेम PUBG Undawn, PUBG Mobile के डेवपलर्स लेकर आ रहे हैं। PUBG Undawn गेम को Light speed Quantum Studios ने तैयार किया है। Undawn एक जोंबी गेम है। PUBG Undawn गेम को Garena पब्लिश करेगा। Garena का बैटल रॉयल गेम Free Fire काफी पॉपुलर गेम है। PUBG Undawn के टीजर को जारी कर दिया गया है। गेम के कुछ कंटेंट को इस टीजर में दिखाया गया है। गेम के रिलीज डेट लेकर अभी तक कई जानकारी सामने नहीं आई है।
3. Mi Fan Festival सेल 8 अप्रैल से शुरू
8 अप्रैल से Mi Fan Festival (MFF) सेल की शुरुआत हो गयी है। जो 13 अप्रैल 2021 तक जारी रहेगी। इस 6 दिवसीय सेल में Mi 10T Pro, Mi Notebook Horizon 12 की खरीद पर 13,000 रुपये तक की भारी छूट ऑफर की जा रही है। Mi Fan Festival (MFF) सेल का लुत्फ Mi.com से उठाया जा सकेगा। सेल में सिर्फ 1 रुपये में स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने का मौका होगा। ग्राहकों को देशभर के 19 Mi Homes स्टोर में शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही हर ग्राहक को 10,000 रुपये तक के वाउचर और 100 फीसदी कैशबैक की सुविधा दी जा रही है।
4. कंपनी याहू आंसर सर्विस को हमेशा के लिए बंद करेगा
Yahoo Answers अब बंद होने जा रही है। Yahoo कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस सर्विस को पूरी तरह से बंद करने का फैसला ले लिया है। Yahoo Answers का इस्तेमाल अगर आप भी सवाल और जवाब के लिए करते हैं तो आपको यह जानकार हैरानी होगी कि 4 मई के बाद इस सर्विस का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसकी जानकारी कंपनी ने Yahoo Answers के होम पेज पर भी शेयर की है
5. HP ने अफॉर्डेबल क्रोमबुक 11a लॉन्च किया
भारत में स्टूडेंट्स की रिमोट लर्निंग और ऑनलाइन एजुकेशन को मजबूत बनाने के लिए एचपी (HP) ने अफॉर्डेबल क्रोमबुक 11a लॉन्च किया हैं। अफॉर्डेबल क्रोमबुक 11a में मीडियाटेक प्रोसेसेर दिया है। अफॉर्डेबल क्रोमबुक 11a की कीमत 21,999 रुपए है। इसमें 11.6-इंच का टच डिस्प्ले दिया है। खास बात है कि इसकी वजन सिर्फ 1 किलोग्राम का है। जिसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इस क्रोमबुक को इंडिगो ब्लू कलर ऑप्शन के साथ फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
6. Signal पेमेंट फीचर
Signal ने पहला पेमेंट फीचर लाने जा रहा है। जो WhatsApp से डिजाइन और इस्तेमाल के मामले में कहीं आगे है। Signal के पेमेंट फीचर में यूजर्स को अपने बैंक की डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल नहीं लिंक करनी होगी। यूजर Signal के इस पेमेंट फीचर की मदद से क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट कर पाएंगे। मौजूदा वक्त में यह फीचर यूनाइटेड किंगडम के बीटा यूजर्स के लिए मौजूद है। हालांकि मैसेजिंग ऐप अब अन्य मार्केट में भी अपने पेमेंट फीचर की लॉन्चिंग को लेकर टेस्टिंग शुरू करने जा रहा है।