Gujarat Municipal Election Result 2021: गुजरात की 6 महानगर पालिका का चुनाव परिणाम आज आने वाले हैं। चुनावों (Gujarat Municipal Election) के नतीजों पर सबकी नजरे टिकी हैं। आज सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। गुजरात के 6 महानगरों में अहमदाबाद, सूरत, बडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में वोटिंग हुई थी। 6 महानगर पालिका की मतगणना का पहहला राउंड पूरा हो चुका है।
आंकड़ों के लिहाज से गुजरात नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है। बीजेपी सभी छह नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर और जामनगर में आगे चल रही है। सबसे बुरा हाल कांग्रेस का है। बजेपी ने 268 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। कांग्रेस 49 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। राजकोट व सूरत में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। जबकि सूरत में आम आदमी पार्टी प्रमुख विपक्षी दल बनकर उभरी है। आम आदमी पार्टी सूरत में 120 में से 25 पर आगे चल रही है। वहीं गुजरात के सीएम ने जीत का जश्न भी मनाना शुरू कर दिया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा मोदी शाह ने जीत दिलाई।
जरात की 6 महानगर पालिका (Gujarat Nagar Nigam Election Results ) मैं 575 सीट के लिए करीब 24 सौ उम्मीदवार मैदान में हैं। कोरोना महामारी के बीच हुए नगर निगमों के चुनाव 42.21 फीसदी मतदान हुआ। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला था। बीजेपी और कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मत गणना केंद्रों पर पहले पहुंच चुके हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए सभी प्रत्याशी उनके एजेंट के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
बता दें कि अहमदाबाद महानगर पालिका में 192, सूरत में 120, राजकोट में 72, जामनगर में 64, बरोड़ा में 76 सीट, भावनगर में 52 के लिए मतगणना हो रह है। महानगर पालिका में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। देखना ये भी है कि कृषि कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन का असर इन चुनावों पर कितना पड़ा है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Kieron Pollard ने ओवर में जड़े 6 छक्के, जिस गेंदबाज ने ली हैट्रिक, उसी के ओवर में किया ये करिश्मा
UP Panchayat Election 2021: यहां देखें जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची 2021
Miss India Delhi 2019, Mansi Sehgal Biography: Her Journey from Pageant to Politics
Field Surveyor Career: Job Description, Eligibility criteria, Selection Process and Salary