WI vs SL: वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इसी सीरीज का पहला मुकाबला दोनों के बीच एंटीगा में खेला गया। इस मैच में काफी कुछ कमाल का देखने को मिला। वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में जीत हासिल की। इसके साथ ही कैरेबियाई कप्तान किरोन पोलार्ड ने एक ऐसा कमाल किया है जो युवराज सिंह और हर्शल गिब्स महज ऐसे दो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऐसा करिश्मा दिखाया है। किरोन पोलार्ड ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए हैं। अकीला धनंजय ने अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक ली थी लेकिन उसके बाद ही तीसरे ओवर में 36 रन लुटा दिए। भारतीय क्रिकेट टीम के युवराज सिंह ने ऐसा टी20 इंटरनेशनल मैच में किया था। वहीं गिब्स ने वनडे इंटरनेशनल मैच में ऐसा किया था।
Absolute scenes 🤯@KieronPollard55 becomes the first @windiescricket player to hit six straight sixes in a T20I!#WIvSL pic.twitter.com/nrtmJHGcip
— ICC (@ICC) March 4, 2021
*6 Sixes in an Over in International Cricket*😱😱😱
— Windies Cricket (@windiescricket) March 4, 2021
✅Yuvraj Singh v England 2007
✅ Herschelle Gibbs v Netherlands 2017
✅ Kieron Pollard v Sri Lanka TODAY!! 💥💥💥💥💥💥 pic.twitter.com/NY2zgucDXB
इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही मैच में हैट्रिक लेने के साथ-साथ 6 छक्के लुटाने वाले धनंजय पहले गेंदबाज बन गए हैं। धनंजय ने अपने दूसरे ओवर में एविन लुइस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन के बड़े विकेट झटके थे। एक समय तो ऐसा लगा था कि श्रीलंका आसानी से इस मैच को जीतने वाला है। लेकिन धनंजय के अगले ओवर ने मैच का पूरा पासा ही बदल कर रख दिया। पोलार्ड ने उनकी 6 गेंद पर छह छक्के लगाए और वेस्टइंडीज को इस मैच में शानदार वापसी दिलाई। पोलार्ड 11 गेंदों पर कुल 38 रन बनाकर आउट हुए।
Hat-trick at Coolidge Cricket Ground! 🎩
— ICC (@ICC) March 4, 2021
Incredible bowling from Akila Dananjaya takes out Evin Lewis, Chris Gayle, and Nicholas Pooran in three balls 👏#WIvSL | https://t.co/9dDhj3c1JC pic.twitter.com/3kfDyi3s4D
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले कायरन पोलार्ड दुनिया के तीसरे और वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। T20 इंटरनेशनल की बात करें तो इसमें युवराज सिंह के बाद एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले पोलार्ड दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इनके अलावा साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने वनडे क्रिकेट के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।
शोएब मलिक ने शादी की सालगिरह पर फिर से दोहराई ये गलती, बोले- मिस्टेक हो गया..'
Shahrukh Khan Tweet: केकेआर की हार से निराश हुए शाहरुख खान, फैन्स से मांगी माफी
Cricket League 2021 : Yuzvendra Chahal को चढ़ा Music का शौक, बनाया अपना म्यूज़िक बैंड
IND vs ENG: रिषभ पंत ने छक्के के साथ भारतीय सरज़मीं पर जड़ा अपना पहला टेस्ट शतक, बनाया ये रिकॉर्ड