Weekly tech news: टेक्नोलॉजी (Technology) में आये दिन कुछ नया कुछ खास लॉन्च होता ही रहता है जो हमारे बिजी शेड्यूल में काफी बड़ा रोले प्ले करता है। तो इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या रहा खास पता चहलेगा।
1 सरकार ने तैयार किया नया मैसेजिंग ऐप Sandes | Sandes messaging app as alternative to Whatsapp
भारत सरकार का Sandes App आ गया है। यह ऐप बनकर तैयार हो चुका है । Sandes App का कुछ सीमित संख्या के यूजर्स या कुछ सरकारी अधिकारी इस्तेमाल कर रहे हैं। वैसे भारत सरकार ने साल 2020 में व्हाट्सएप (WhatsApp) का विकल्प तैयार करने के संकेत दिए थे और अब नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप बनकर तैयार हो चुका है। Sandes App अभी टेस्टिंग स्टेज में है। टेस्टिंग के इस स्टेज में यह कुछ सरकारी अधिकारियों को परीक्षण के लिए मिला है। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए Sandes App उपलब्ध होगा। अन्य चैटिंग ऐप की तरह ही यह ऐप भी वॉयस कॉलिंग को सपोर्ट कर सकता है। Sandes App की जानकारी Gims.gov.in नामक वेबसाइट पर दी गई है। Sandes App का लोगो इस वेबसाइट पर है। इसमें अशोक चक्र देखा जा सकता है। इसमें तीन लेयर्स हैं और तीनों मिलकर एक तिरंगा बनाते हैं ।
2 Telegram जनवरी में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया
Telegram जनवरी में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। Telegram जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला नॉन-गेमिंग ऐप बन चुका है। जनवरी में Telegram को 63 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है। जो कि बाकी ऐप के मुकाबले काफी ज्यादा है। आपको बता दे भारत में ही Telegram सबसे ज्यादा 24 परसेंट डाउनलोड किया गया है। उसके बाद इंडोनेशिया का नंबर आता है। इंडोनेशिया में इसे 10 परसेंट डाउनलोड किया गया है।
3 वॉट्सऐप ने म्यूट वीडियो फीचर की टेस्टिंग शुरू की
नए म्यूट वीडियो फीचर की टेस्टिंग वॉट्सऐप कर रही है। नए म्यूट वीडियो फीचर वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज बंद करने की सुविधा देगा। ऐसा करने पर वीडियो एक 'म्यूट वीडियो' की तरह लगेगा। वॉट्सऐप यूजर्स भेजे जाने वाले वीडियो की आवाज अपनी तरफ से बंद कर सकेंगे। नया Mute Video फीचर वॉट्सऐप ने रिलीज करना शुरू कर दिया है। फिलहाल, सिर्फ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए वॉट्सऐप का यह नया फीचर रिलीज किया गया है।
4 भारत में Titan की तीन शानदार स्मार्टवॉच लॉन्च
भारत में Titan ने अपनी तीन शानदार स्मार्टवॉच Titan TraQ Lite, Titan TraQ Cardio और TraQ Triathlon को लॉन्च कर दिया है। Titan TraQ Lite, Titan TraQ Cardio और TraQ Triathlon स्मार्टवॉच का डिजाइन आकर्षक है और तीनों में इन-बिल्ट जीपीएस, हार्ट-मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स को इसके अलावा तीनों डिवाइस में स्पोर्ट मोड मिलेगा, जिसमें रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी शामिल है। स्मार्टवॉच ग्रीन, ऑरेंज, रेड और येलो कलर ऑप्शन में मौजूद है। स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है।
5 PUBG Mobile सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बना
पॉपुलर मोबाइल गेम PUBG Mobile को भारत- चीन सीमा विवाद के बाद बैन कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद PUBG Mobile सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बन गया है। पबजी मोबाइल एक बार फिर टॉप गेम बना हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक चीनी मोबाइल गेम्स का साल 2020 में ओवरसीज मार्केट में बड़ी संख्या में विस्तार हुआ है।
Kieron Pollard ने ओवर में जड़े 6 छक्के, जिस गेंदबाज ने ली हैट्रिक, उसी के ओवर में किया ये करिश्मा
UP Panchayat Election 2021: यहां देखें जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची 2021
Miss India Delhi 2019, Mansi Sehgal Biography: Her Journey from Pageant to Politics
Field Surveyor Career: Job Description, Eligibility criteria, Selection Process and Salary