प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एनसीसी की रैली में हिस्सा लिया। Cariappa Ground यह रैली आयोजित हुई थी। इस दौरान पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। रैली में रक्षामंत्री Rajnath Singh, Chief of Defence Staff General Bipin Rawat और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। पीएम ने इस दौरान कहा कि, बाढ़ हो या कोई अन्य आपदा, एनसीसी कैडेटों ने पिछले साल इस देश के लोगों की बहुत मदद की। कोरोना अवधि के दौरान, लाखों कैडेटों ने देश भर में प्रशासन और समाज के साथ काम किया। यह सराहनीय है।
पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाख कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन, समाज के साथ मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है। हमारे संविधान में जिन नागरिक कर्तव्यों की बात कही गई है, वो निभाना सभी का दायित्व है। आप सभी एनसीसी के युवा साथियों के बीच जितने भी पल बिताने का मौका मिलता है, वो बहुत सुखद अनुभव देता है। आज के कार्यक्रम देखकर सिर्फ मुझे ही नहीं, हर किसी को गर्व महसूस होता होगा। आपने 26 जनवरी की परेड में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, एनसीसी के बाद भी अनुशासन की भावना आपके साथ रहनी चाहिए। आप अपने आस-पास के लोगों को भी निरंतर इसके लिए प्रेरित करेंगे तो भारत का समाज और देश मज़बूत होगा। दुनिया के सबसे बड़े यूनिफॉर्म और यूथ के रूप में एनसीसी ने अपनी जो छवि बनाई है वो दिनों दिन और मज़बूत होती जा रही है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…