Sachin Tendulkar Covid Positive : कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले हफ्ते ही सचिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 27 मार्च को उनकी रिपॉर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी। अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बारे में भी उन्होंने ट्वीट करके बताया है।
Thank you for your wishes and prayers. As a matter of abundant precaution under medical advice, I have been hospitalised. I hope to be back home in a few days. Take care and stay safe everyone.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 2, 2021
Wishing all Indians & my teammates on the 10th anniversary of our World Cup 🇮🇳 win.
सचिन ने शुक्रवार को अपने अस्पताल में भर्ती किए जाने की जानकारी साझा करते हुए लिखा, "आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे कुछ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद है। ध्यान रखें और सभी को सुरक्षित रखें। हमारे विश्व कप की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और मेरे साथियों को बधाई।" बताया जा रहा है कि सचिन को देर रात एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल भर्ती कराया गया है।
6 महीने के टॉप पर कोरोना के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 23 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 81,466 में नए मामले सामने आए हैं जबकि 50,356 मरीज ठीक हो गए और 469 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,63,396 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 1 अप्रैल तक 29,09,50,842 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 11,64,915 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,23,03,131 हो गए हैं, जिनमें 6,14,696 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,15,25,039 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक COVID-19 Vaccine की 6,87,89,138 खुराकें दी जा चुकी हैं।