Samsung Galaxy A12 Review : अगर आप भी एक मिड बजट रेंज स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये Video आपको के लिए है। इस Video में हम Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले हैं। Samsung ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार मिड बजट रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy A12 लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी है। यह फोन 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसके साथ ही हैंडसेट में वॉटर-ड्रॉप नॉट डिस्प्ले दिया गया है। दो वेरियंट में पेश किए गए इस स्मार्टफोन की टक्कर Xiaomi और Realme जैसी चाइनीज कंपनियों के स्मार्टफोन्स से होगी। आइये जानते हैं Samsung Galaxy A12 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में...
सबसे पहले बात करते हैं जब आप इस स्मार्टफोन को हाथ में लेते हैं तो इसकी लुक और फील कैसी है। Samsung Galaxy A12 की कीमत को देखते हुए इसे काफी आकर्षक डिजाईन वाला स्मार्टफोन कहा सकते हैं। Samsung Galaxy A12 में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। फोन ब्लू, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में आता है। फोन के रियर पैनल के डिजाइन दो भागों में बांटा गया है। ऊपर के हिस्से पर टेक्चर्ड स्ट्राइप डिजाइन है जबकि, नीचे की तरफ मैट दी गई है।
इस फोन को डुअल फिनिश रियर डिजाइन काफी अट्रैक्टिव बनाता है। वहीं इसके रियर पैनल पर स्वायर-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें 5 कैमरा सेंसर हैं। कैमरा के ठीक नीचे एलईडी फ्लैश मिलता है।
Samsung Galaxy A12 की बात करें तो, इस फोन में आपको 6.5 इंच HD+ स्क्रीन मिलता है। यह OLED नहीं, बल्कि LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस बजट रेंज स्मार्टफोन में आपको एटैप्टिव ब्राइटनेस फीचर भी मिलता है जिसकी मदद से आप लाइटिंग कंडीशन के आधार पर अपने आप स्क्रीन की ब्राइटनेस एडजस्ट कर सकता है। इस फोन में आपको ब्लू लाइट फिल्टर भी मिलात है। सैमसंग के इस फोन में बजट सेगमेंट के हिसाब से स्क्रीन एक्सपीरियंस काफी बेहतर है।
मिड बजट रेंज स्मार्टफोन में एक कमी हमेशा देखी जाती है, वो है उसका कैमरा। लेकिन Samsung Galaxy A12 में शानदार कैमरा दिया गया है। इस फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे मिलते हैं। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है इसके साथ ही आपको इस फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। नाइट फोटोग्राफी में भी इसका कैमरा सही काम करता है।
Samsung Galaxy A12 में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन के साथ 15 वाट फास्ट चार्जर साथ आता है। हालांकि, बैटरी चार्ज होने में 3 घंटे से ज्यादा का समय लेती है। वहीं इसकी बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने के बाद एक दिन से ज्यादा चल जाती है।
Samsung Galaxy A12 एक मिड बजट रेंज फोन है। जिसको आप दो वेरियंट में खरीद सकते है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है जबकि 4 जीबी रैम और 128 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है।
Samsung Galaxy A32 : जानिए इस मिड रेंज फोन की 5 खास बातें – Watch Video
जानिए Samsung Galaxy S21 Plus के सीक्रेट फीचर्स के बारे में – Watch video
Samsung Galaxy M12 Review in Hindi : बजट सेगमेंट में फीचर्स से भरपूर स्मार्टफ़ोन – Watch Video
Weekly tech news: 22 मार्च से Amazon Fab Phones Fest Sale शुरू
Weekly tech news: Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 लॉन्च हुए
Weekly tech news: Flipkart Electronics Sale 16 मार्च से शुरू
Samsung Galaxy F62 Review in Hindi : 7,000mAh की जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन – Watch Video