Sex CD Scandal: कर्नाटक की राजनीति में सेक्स सीडी ने बवाल मचा दिया है। कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार में जल संसाधन मंत्री रमेश जरकिहोली का नाम आने के बाद बीजेपी पर विपक्ष जमकर सवाल उठा रहा है। इस सीडी में कथित तौर पर रमेश जरकिहोली एक महिल के साथ नजर आ रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने सीडी जारी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण किया है।
शोषण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि, ''मुझ पर लगे आरोपों का सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं।” वहीं इससे पहले उन्होंने कहा था कि ये उनके खिलाफ साजिश की गई है। वहीं कुल मिलकार विपक्ष इस मुददे पर बीजेपी को घेर रहा है।
कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस मुद्दे पर कहा कि, “कानून के अनुसार जांच की जा रही है। सच सामने आने के बाद हमारी पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला करेगी।” इस खबरे के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…