नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने फिर एक बार केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए पड़ोसी (पाकिस्तान) देशों से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा मित्रता क्षेत्र में विकास की कुंजी है। उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह चीन के साथ बातचीत करके वहां सैनिक अब पीछे हट रहे हैं उसी तरह पाकिस्तान से भी बात करनी चाहिए। इससे पहले पाकिस्तान ने भी मोदी सरकार को पाकिस्तान से वार्ता की वकालत कर चुकी हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने Media से बातचीत करते हुए कहा कि, 'यह सच है कि आतंकवाद अभी भी मौजूद है। वे गलत हैं जब वे कहते हैं कि यह आतंकवाद समाप्त हो गया है। अगर हम आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं, तो हमें अपने पड़ोसियों से बात करनी चाहिए। मुझे वाजपेयी की यह टिप्पणी याद है कि दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। मैं उनसे किस्तान के साथ बातचीत करने की अपील करता हूं ताकि वे उसी तरह का रास्ता निकाल सकें जैसा चीन के साथ बातचीत कर निकाला गया था जिसके बाद चीनी पीएलए सैनिकों ने निकलना शुरू किया।' इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Dharmashaala के मठ में मिले 150 से ऊपर Corona Positive बौद्ध भिक्षु – Watch video
Miss India Delhi 2019, Mansi Sehgal Biography: Her Journey from Pageant to Politics
Nirav Modi Extradition: Nirav Modi will be brought to India, what are the problems? Watch Video
Trading halted on NSE: National Stock Exchange में ट्रेडिंग हुई बंद, शेयर बाजार में तकनीकी गड़बड़ी